WhatsApp को खत्म करने Google की नई सैटेलाइट मैसेजिंग सेवा, बिना इंटरनेट के चलेगी


Google अब केवल सर्च इंजन नहीं है बल्कि इंटरनेट का दूसरा नाम बन गया है। सभी प्रकार की आनलाइन सेवाओं में नंबर 1 रहना चाहता है। मैसेजिंग के मामले में Google की सेवा काफी पसंद की गई थी परंतु अचानक WhatsApp आ गया लेकिन अब Google ने वाट्सएप को खत्म करने की तैयारी कर ली है। 

गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल क्या है और कितना फायदा होगा

Google की ओर से मैसेजिंग ऐप के लिए एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश किया जा रहा है। यह फीचर सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट करेगा। मतलब इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं होगी। आप उस जगह से भी मैसेज कर पाएंगे जहां पर नेटवर्क तक नहीं मिलता। यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पाएगा। 

इसमें आपका फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। इसमें दोतरफा मैसेजिंग की जा सकेगी। पिछले हफ्ते की रिपोर्ट की मानें, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई चैटबॉट जेमिनी के एंटीग्रेशन के साथ Google मैसेजिंग ऐप का एक नया बीटा वर्जन शुरू करने जा रहा है। इसके बाद उपयोगकर्ताओं के रिव्यू के आधार पर इसमें परिवर्तन किए जाएंगे और जब यह पब्लिक के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएगा तब लांच किया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *