Firing Live Video: अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग, 25-30 राउंड चलाई गोलियां, जान बचाकर भागे अधिकारी
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग की घटना सामने आई है। गार्ड ने तहसीलदार और पटवारी पर 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई। गोलीबारी देख अधिकारी मौके से जान बचाकर भाग निकले। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। हवाई फायर का लाइव वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अरविंदो अस्पताल के पीछे स्थित जमीन से अवैध कब्जा हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने अचानक हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही दोनों अधिकारी मौके से जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए। घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गार्ड ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से फायरिंग की।
ये भी पढ़ें: गुना सुसाइड केस में सनसनीखेज खुलासा : मरने से पहले मृतका ने बनाया था VIDEO, 4 लोगों को बताया मौत जिम्मेदार
एक हिरासत में, दूसरे की तलाश जारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग के दौरान लगभग 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं। यह जमीन अरविंदो अस्पताल और सुरेश पटेल परिवार के बीच विवादित बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और पटवारी अवैध कब्जा हटाने के लिए गए थे। घटना के वक्त मौके पर दो सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे, जिनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: मकान मालिक की नाबालिग पर बिगड़ी नियत, 7 महीने तक लगातार बुझाता रहा हवस की प्यास, FIR के बाद गिरफ्तार
न्यायालय ने अरविंदो अस्पताल के पक्ष में सुनाया था फैसला
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, इंदौर विशेष न्यायालय ने 2023 में अरविंदो अस्पताल के पक्ष में जमीन को लेकर फैसला सुनाया था। इस जमीन पर पटेल परिवार के 10 लोगों का कब्जा था। 9 लोगों ने अपने-अपने कब्जे हटा लिए थे, लेकिन सुरेश पटेल का वहां पर एक मकान बना हुआ था। जिसके अंदर 4 से 5 गार्ड रह रहे थे। कलेक्टर के आदेश पर जमीन का कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार पटवारी मौके पर पहुंचे थे। जिन पर मौजूद गार्ड ने फायर कर दिया। फायरिंग होते ही मौके से अधिकारी वीडियो में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे घटना का वीडियो भी हमारे पास मौजूद है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m