MP में चावल की कालाबाजारी: खाद्यान्न माफिया महंगे दामों में बेचते थे अनाज, SDM ने 3 ठिकानों पर दी दबिश
मुकेश मेहता, बधनी (सीहाेर)। मध्य प्रदेश के सीहाेर जिले के बुधनी में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। सेल्समैन की मिलीभगत से PDS चावल की कालाबाजारी की जा रही है। इस मामले में एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है।
दरअसल, बुधनी में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैन की मिलीभगत से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के राशन की कालाबाजारी की जा रही थी। जहां कई जगह लोगों ने अपने ठिकाने बनाकर रखे थे। जिसके बाद वे गरीबों को मिलने वाले अनाज को खरीदकर इटारसी ले जाते थे। जहां वे महंगे दामों ने अनाज को बेचा करते थे।
इसे भी पढ़ें: कपास बीज नहीं मिलने से किसान नाराज: चक्का जाम कर किया हंगामा, लगाया कालाबाजारी का आरोप
जब मामले की जानकरी बुधनी एसडीएम राधे श्याम बघेल को मिली तो उन्होंने टीम के साथ तीन ठिकानों पर दबिश दी। जहां से टीम ने करीब 8 क्विंटल चावल जब्त किया है। इस कार्रवाई के बाद कालाबाजारी करने वाले खाद्यान्न माफियाओं में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि बुधनी में काफी लंबे समय से सरकारी राशन की कालाबाजारी जोरों पर है।
इसे भी पढ़ें: सरकारी चावल की कालाबाजारी: खाद्य विभाग ने मारा छापा, गोडाउन में ताला लगाकर भागे कर्मचारी, राशन समेत ट्रैक्टर जब्त
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m