MP NEWS – छिंदवाड़ा में कमलनाथ के सबसे खास दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दिया
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कमलनाथ के सबसे खास नेता दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कमलनाथ के नाम लिखा। वर्तमान में दीपक सक्सेना विधायक प्रतिनिधि थे और कमलनाथ छिंदवाड़ा के विधायक हैं।
कांग्रेस की सरकार में दो बार मंत्री बनाया
दीपक सक्सेना ने कमलनाथ के नाम संबोधित अपने की इस्तीफा में लिखा है कि, आदरणीय भैया, आपके द्वारा मुझ जैसे किसान पर विश्वास एवं भरोसा कर सक्रिय राजनीति में जोडने एवं परिवार का सदस्य मानने के लिये मैं सदैव आपका ऋणी एवं आभारी रहूंगा। आपके द्वारा मुझे राजनीति में सक्रिय कर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिंदवाडा, कांग्रेस पार्टी की ओर से मुझे विधायक उम्मीदवार बनाया गया। मध्यप्रदेश शासन में कांग्रेस सरकार के दौरान दो बार मंत्री भी बनाया गया।
इस्तीफा के लिए परिस्थितियों को जिम्मेदार बताया
वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में चुनाव हारने के बाद भी आपके द्वारा मुझ पर भरोसा कर पुनः विधानसभा उम्मीदवार बनाया गया, जिसके लिये मैं माननीय स्व. श्री राजीव गांधी जी, माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, माननीय श्री कमलनाथ जी का भी आभारी रहूंगा। आपके द्वारा मुझे दो बार विधायक प्रतिनिधि भी बनाया गया जिसके लिये मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। मेरा परिवार सदैव आपका ऋणी रहेगा। वर्तमान परिस्थिति में मैं अपने दायित्वों का निर्वहन नहींकर सकूंगा, जिसके कारण मैं विधायक प्रतिनिधि एवं संगठन के सभी पदों से त्याग पत्र दे रहा हूं, जिसे स्वीकार करने का कष्ट करेगें।