MP NEWS – विश्वास सारंग के जवाब में रामेश्वर शर्मा की 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच तिरंगा यात्रा कंपटीशन देखने को मिला। दिनांक 13 अगस्त को मंत्री विश्वास सारंग ने 3 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली थी। आज 14 अगस्त को उसके जवाब में विधायक श्री रामेश्वर शर्मा 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। 

सारंग के 101 स्वागत मंच थे, शर्मा के लिए 500 मंच सजे

कोलार विधानसभा से विधायक श्री रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में, भोपाल के कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तक करीब 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली। खुली जीप, कार-जीप और मोटरसाइकिलों पर सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा थामे निकले। सुबह साढ़े 11 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। वे यात्रा में भी शामिल रहे। करीब 7 किलोमीटर वे खुली जीप में विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ हाथों में तिरंगा थामे रहे। यात्रा के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदली रही। रास्ते में करीब 500 स्वागत मंच सजे। जहां से तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।

यात्रा, सवा दो घंटे में पूरी हुई 

श्री रामेश्वर शर्मा की तिरंगा यात्रा मदर टेरेसा स्कूल से शुरू हुई, जो सेमरी जोड़, गेहूंखेड़ा, बीमाकुंज, मंदाकिनी चौराहा, सर्व-धर्म ब्रिज, चूना भट्‌टी चौराहा, कोलार रेस्ट हाउस, मैनिट चौराहा, माता मंदिर, अटल पथ, रोशनपुरा चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, वीआईपी रोड, खानूगांव चौराहा, लालघाटी चौराहा, हलालपुर बस स्टैंड, चंचल चौराहा, कालिका चौराहा होते हुए बैरागढ़ से आगे भैंसाखेड़ी कृषि उपज मंडी पहुंची। करीब सवा दो घंटे में यात्रा पूरी हुई।

कोलार से संत नगर तक लगभग 30 किलोमीटर मार्ग पर 500 से अधिक स्वागत मंचों के माध्यम से नागरिक तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। कोलार से संत नगर तक होर्डिंग बैनर पोस्टरों, तिरंगों से पूरा तिरंगा यात्रा मार्ग को सजाया गया। 

डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *