Bike Fire: खड़ी बाइक में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुई राख
मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के दौलतपुरा क्षेत्र स्थित बाखल में एक खड़ी बाइक में आज अचानक आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बाइक में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने पानी डालकर काफी मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना की जानकारी के अनुसार, युवक बाखल में घास लेने आया था। बाइक को खड़ा करने के कुछ ही समय बाद बाइक से धुआं उठने लगा और धीरे-धीरे वह धुआं आग में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों की सजगता और त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ी दुर्घटना टल गई।
फिलहाल, आग की वजहों की जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m