मध्य प्रदेश से सूरत-बरौनी, अहमदाबाद-दानापुर, उधना-समस्तीपुर जाने वाले रेल यात्री ध्यान दें
होली के अवसर पर मध्य प्रदेश से, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, जलगांव, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर ,हाजीपुर एवं मुज्जफरपुर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए विशेष सूचना है। एक नहीं बल्कि 3-3 स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई है। कृपया ध्यान से पढ़िए, आपके स्टेशन अथवा आपके नजदीकी शहर के स्टेशन से गुजरेंगी।
अहमदाबाद-दानापुर – इटारसी, जबलपुर, कटनी से गुजरेगी
रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद के मध्य 01-01 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.03.2024 को अहमदाबाद स्टेशन से 07.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी मध्य रात्रि 00.20 बजे, जबलपुर 04.45 बजे, कटनी 06.05 बजे आकर दानापुर स्टेशन सोमवार को 19.30 बजे पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09404 दानापुर से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.03.2024 को दानापुर स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को कटनी 11.50 बजे, जबलपुर 13.30 बजे, इटारसी 17.40 बजे आकर अहमदाबाद स्टेशन तीसरे दिन सुबह 10.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
उधना-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन वाया इटारसी
उधना- समस्तीपुर -उधना के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09009 उधना – समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.03.2024 को उधना स्टेशन से रात्रि 22:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 08:20 बजे, जबलपुर 12:50 बजे, कटनी 14:35 बजे, सतना 16:20 बजे और तीसरे दिन भोर 05:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09010 समस्तीपुर – उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.03.2024 को समस्तीपुर स्टेशन से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 22:20 बजे, कटनी 23:35 बजे पहुंचकर दूसरे दिन जबलपुर 01:35 बजे, इटारसी 05:30 बजे और सायं 17:00 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर ,हाजीपुर एवं मुज्जफरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
सूरत-बरौनी इटारसी, जबलपुर, कटनी से गुजरेगी
रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09053/09054 सूरत-बरौनी-सूरत के मध्य 01-01 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं कटनी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09053 सूरत-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.03.2024 को सूरत स्टेशन से शनिवार 08.05 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 19.40 बजे, जबलपुर 22.45 बजे, अगले दिन कटनी 00.10 बजे आकर समस्तीपुर स्टेशन दुसरे दिन रविवार 17.00 बजे पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09053 बरौनी-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.03.2024 को बरौनी स्टेशन से रविवार 20.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी 13.25 बजे, जबलपुर 15.00 बजे, इटारसी 18.30 बजे आकर तीसरे दिन(मंगलवार) सूरत स्टेशन 05.45 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित कुर्सीयान, 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।