राज्य सूचना आयोग में कामकाज ठपः 14 हजार प्रकरण लंबित, सबसे बड़ा सवाल- आखिर कब होगी नियुक्ति ?
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य सूचना आयोग में चार महीने से कामकाज ठप है। बताया जाता है कि सूचना आयुक्तों के सभी पद खाली है इसलिए यह स्थिति बनी है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर नियुक्तियां क्यों नहीं हो रही है।
दरअसल पूरे राज्यभर से हर दिन 50-60 नई अपील के आवेदन आ रहे हैं। पद खाली होने के कारण मामले लंबित हो रहे है। वहीं इससे लोगों को निराशा हो रही है। लोग यह सोचने लगे हैं कि सरकार जान बूझकर मामलों को लंबित रखने या आवेदक को जानकारी नहीं देने के लिए यह सब कर रही है। हालांकि इसमें कितनी सत्यता है यह किसी को नहीं पता। जानकारी के मुताबिक बीते मार्च माह में लंबित प्रकरणों की संख्या पांच हजार थी जो अब बढ़कर 14 हजार हो गई हैं।आयोग को
नियुक्तियों का इंतजार है। कई आरटीआई एक्टिवस्ट यह भी बताते हैं कि आवेदन के जरूरी 10 रुपए का पोस्टल आर्डर पोस्ट ऑफिसों में नहीं मिलता है। इससे ज्यादा के पोस्टर आर्डर की संख्या की कोई कमी नहीं है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m