BHOPAL से गुजरने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, सीट खाली है रिजर्वेशन करें


रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से होली स्पेशल ट्रेने चलाई है जिनसे यात्री अपने परिवारजनों के साथ होली मना सकते हैं साथ  ही यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल स्टेशन पर दो तथा रानी कमलापति स्टेशन पर एक अतिरिक्त आरक्षण काउंटर खोले गए है| होली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी निम्नानुसार है-

1.गाड़ी संख्या 01053/01054  लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी) चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

2.गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

3.गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 02-02 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी) चलाई जा रही है| यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

4. गाड़ी संख्या 01045/01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 04-04 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

5. गाड़ी संख्या 01037/01038 पुणे-कानपूर-पुणे के मध्य 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है जो कि भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

6.गाड़ी संख्या 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 

7.गाड़ी संख्या 01103/01104 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है जो कि भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

8. गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

9.गाड़ी संख्या 07219/07220 सिकन्दराबाद-गोमती नगर-सिकन्दराबाद के मध्य 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

 

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। भोपाल के अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *