लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष: फायरिंग में 1 की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
राकेश चतुर्वेदी, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पैसे के लेनदेन लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, यह घटना देहात थाना क्षेत्र के भारौली तिराहा की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष रेत की गाड़ी लेकर भरौली तिराहा पर आ रहे थे, तभी दो युवकों ने उनकी गाड़ी रोकी ली और पैसे मांगने लगे। जिस पर पीड़ित पक्ष ने पैसे देने से इनकार कर दिए। इसके बाद आरोपी पक्ष ने फायरिंग कर दी और गोली लगने से लव नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोकायुक्त का छापा: रेंजर और डिप्टी रेंजर को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप
परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के देकर ग्वालियर रेफर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ा दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि थाना प्रभारी के द्वारा वसूली कराई जा रही थी। इस मामले में एक आरक्षक पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी को बर्खास्त और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया।
इधर, चक्काजाम की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उइके मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने चक्काजमा समाप्त किया। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दो आरोपियों को राउंड किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जो भी जो आरोपी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिल दहला देने वाली घटना: मां ने 8 महीने की मासूम का दबाया गला, बोरे में बंद कर नाले में फेंका शव
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H