हनुमान मंदिर पर चोरों ने बोला धावा: दान पेटी लेकर हुए फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस
मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध धजरई हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए दान पेटी पर ही हाथ साफ कर दिया। बुधवार की देर रात चोरों ने मंदिर पर रखी लोहे की दान पेटी चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भूमाफिया के हौसले बुलंद: प्रशासन के नाक के नीचे फल-फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार, जिम्मेदार मौन
मंदिर के पुजारी बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सिरफिरे आशिक ने युवक-युवती को मारी गोली: कॉलेज पहुंचकर खुद को भी उड़ाया, एकतरफा प्यार में उठाया खौफनाक कदम
दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ से करीब 8 किलोमीटर दूर जतारा मार्ग पर स्थित धजरई हनुमान मंदिर का है, जहां गत रात अज्ञात चोर मंदिर के अंदर रखी लोहे की दान पेटी चोरी कर ले गये। मंदिर के महंत बुंदेलखंड पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज ने बताया कि पिछले कई महीनों से दान पेटी को नहीं खोला गया था, इस कारण पेटी में काफी पैसे होने की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H