सिलेंडर विस्फोट मामला: पांच लोगों में से देर रात एक मासूम ने भी तोड़ा दम, दो बहनों का इलाज जारी
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 29 मार्च को हुए विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर इलाके में सिलेंडर विस्फोट में शिकार हुए पांच लोगों में से आज देर रात एक मासूम ने भी दम तोड़ दिया है। इससे पहले मासूम की मां और पिता ने इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी और वहीं मासूम की दोनों बहनों का भी जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है।
दरअसल, भिंड के दबोह के रहने वाले अवधेश प्रजापति का परिवार काम धंधे के सिलसिले में ग्वालियर आया था। ग्वालियर में अवधेश पानी की टिक्की का ठेला लगाता था। कुछ समय बाद वो अपने साथ गांव से बच्चों को भी ले आया था। इस बीच 29 मार्च की दोपहर खाना बनाते समय उनके घर में रखें छोटे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसमे परिवार के पांच लोग झुलस गए। इनमें अब तक तीन की मौत हो चुकी है।
भूमाफिया के हौसले बुलंद: प्रशासन के नाक के नीचे फल-फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार, जिम्मेदार मौन
सबसे पहले 30 मार्च को राजा की मां रामबेटी और फिर 31 मार्च को घर के मुखिया अवधेश प्रजापति की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी। और अब कल रात 5 साल के बेटे राजा प्रजापति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं राजा की दो बहनें रेशमा और कुसुम का अभी जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अवधेश के शेष बचे दो बच्चों का क्या होगा, इसे लेकर परिवार और नजदीकी लोगों को गहन चिंता है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H