फिर केशव मौर्य का जुदा तेवर: डिप्टी सीएम ने सरकार और संगठन को लेकर दिया बड़ा बयान, UP की सियासत में हलचल तेज


विक्रम मिश्रा, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार के बल पर नहीं बल्कि पार्टी के दम पर ही चुनाव जीता जाता है। यूपी में अति आत्मविश्वास की वजह से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा हैं।

दरअसल, सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार एक दूसरे के पूरक हैं। सरकार चुनाव नहीं जिताती है, इलेक्शन संगठन जीताता है। हमारी जब सरकार नहीं थी, तब हम जीते थे, लेकिन जब सरकार आई तो हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

ये भी पढ़ें: ‘मानसून ऑफर अभी भी है’, केशव मौर्य के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार, कहा- स्टूल संभालिए…

उप मुख्यमंत्री केशव ने कहा कि यूपी में हम अति आत्मविश्वास से हारे। मीडिया में जो चलता है, उससे अलग होता है। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला हैं। केशव प्रसाद ने कहा कि सपा में अभी और बड़ी भगदड़ मचने वाली है। माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से बहुत लोग नाराज हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था। भाजपा को 33 सीटें मिली थीं, जबकि इंडिया गठबंधन सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं। इस हार के बाद से भारतीय जनता पार्टी में मनमुटाव की स्थिति बनने लगी थी।

ये भी पढ़ें: ‘केशव प्रसाद मौर्य ने कर लिया BJP छोड़ने का फैसला’, सपा नेता के दावे से सियासी हलचल तेज, लगाए जा रहे ये कयास

बीजेपी के यूपी संगठन में खटपट का मामला तब बढ़ा जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद यूपी भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में बड़ी बात कह दी थी। उन्होंने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। इसके बाद से ही कयासों के दौर शुरू हो गए थे। एक बार फिर उनके इस बयान के बाद से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *