International Tiger Day 2024: CM मोहन ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दी बधाई, बोले- हमारा सौभाग्य एमपी टाइगर स्टेट
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सफल प्रयास हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि बाघ का नाम आते ही रोमांच आ जाता है। भोपाल देश की ऐसी राजधानी है, जहां दिन में लोग और रात में बाघ घूमते हैं। उन्होंने कहा बाघ की बढ़ती संख्या का आंकड़ा थमना नहीं चाहिए। बाघ से बात करने मजा ही अलग है।
Aadhar card से जुड़ी जरूरी खबर: दूसरी बार जन्मतिथि अपडेट करने पर ये सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य, Name Update के लिए करना होगा ये काम
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि आज मध्य प्रदेश में 7 टाइगर रिजर्व हैं और 25 लाख से ज्यादा पर्यटक हर साल प्रदेश में आते हैं। बाघों की संख्या हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पूरे देश के 20 प्रतिशत बाघ हमारे राज्य में हैं। वन विभाग ने अनाथ बाघों व शावकों को प्राकृतिक परिवेश में संरक्षित करते हुए कान्हा टाइगर रिजर्व में पुनर्स्थापित किया है। इसके लिए वन विभाग को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
टाइगर खुद शिकार करता है- सीएम मोहन
साथ ही सीएम ने कहा यह खुशी की बात है जहां टाइगर आया, उसी इलाके से वन मंत्री मिले है। उन्होंने कहा कि बाघ जंगल का राजा इसलिए है क्योंकि वह किसी का शिकार नहीं खाता। टाइगर खुद शिकार करता है और वही खाता है।
कोबरा प्रजाति के संरक्षण की जरूरत- मोहन यादव
वहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि हमारे जंगलों में अब किंग कोबरा दिखाई नहीं देता। जो प्रजाति विलुप्त होते जा रही हैं, उनके संरक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किंग कोबरा को पुनः स्थापित करें। विलुप्त हो रही सांपों की प्रजातियों की गणना करें

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m