लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज: MP में बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज भरेंगे हुंकार, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे प्रचार
मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभ चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के चुनावी दौरे शुरू हो गए है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी में चुनाव प्रचार करेंगे।
MP में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी समेत दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में 7 अप्रैल को पीएम मोदी जबलपुर में तो राहुल गांधी 8 अप्रैल को मंडला में सभा कर सकते हैं।
कमलनाथ के गढ़ में जेपी नड्डा भरेंगे हुंकार
प्रधानमंत्री की दूसरी सभा बालाघाट में प्रस्तावित है, जहां वे भाजपा की भारती पारधी के पक्ष में प्रचार करेंगे। PM मोदी के दौरे के बाद पहले चरण की अन्य सीटों पर दूसरे केंद्रीय पदाधिकारियों की भी सभाएं हो सकती हैं। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कमलनाथ के गढ़ में चुनावी हुंकार भरेंगे। 6 अप्रैल को जेपी नड्डा एकदिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। जहां वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा दौरान कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
राहुल गांधी आदिवासी बाहुल्य में करेंगे प्रचार
वहीं राहुल गांधी आदिवासी बाहुल्य इलाकों में प्रचार करेंगे। राहुल गांधी की मंडला सीट पर सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के घंसौर और शहडोल में सभा होगी। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए पहली बार मध्य प्रदेश आएंगे।
पहले चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव
आपको बता दें कि लोकसभा इलेक्शन के पहले चरण में MP की 29 सीटों में से 6 सीटों पर चुनाव होगा। जिसमें जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और भिंड लोकसभा सीट शामिल है। इन 6 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 4 जून को रिजल्ट आएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H