राजधानी में बड़ी कार्रवाई: निर्धारित दुकानों पर मिल रही थी स्कूल यूनिफार्म और किताबे, शिकायत के बाद SDM की टीम ने मारा छापा
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूलों में नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। इसके साथ ही निजी स्कूलों की निर्धारित दुकानों से खरीदी करने दबाव बनाने का मामले भी सामने आने लगे थे, जिसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने जिला कलेक्टरों को कार्रवाई निर्देश जारी किए थे। वहीं इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन की टीम ने शिकायत मिलने के बाद एमपी नगर स्थित ‘बुक्स एंड बुक्स’ व ‘स्नेह बुक सेंटर’ पर पर छापामार कार्रवाई की।
‘मैं नरेंद्र माेदी की गाड़ी का कंडक्टर हूं…’, CM माेहन ने कहा- ये 56 इंच सीने वाली सरकार है, देखें Video
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम द्वारा बनाई गई टीम जांच के लिए पहुंची। दोनों बुक सेंटरों पर मोनो लगी ड्रेस व स्कूलों की विशेष दुकान होने से अभिभावकों की भीड़ लगी थी। ऐसे में टीम ने मौके पर कार्रवाई करते एसडीएम एलके खरे को पूरी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने पेरेंट्स को शिकायत करने के लिए एक कॉल सेंटर भी बना बनाया है, जिसमे अभिभावक इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
खेत में लगी भीषण आग: 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक, देखें VIDEO
बता दें अभी भी कई निजी स्कूलों की शिक्षण सामग्री, यूनिफॉर्म और किताबें निर्धारित दुकान पर ही मिल रही है। यहां से कुछ स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों पर पुस्तके, यूनिफॉर्म, टाई, जूते, कॉपी आदि केवल चयनित विक्रेताओं से खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H