महिला समूह के एजेंट कलेक्शन से लूट, पैसे छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश
देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन में आज एक बड़ी लूट की घटना हो गई। जिले के भोजपुर स्थित तामोट प्लास्टिक पार्क में महिला समूह के कलेक्शन एजेंट से पैसे छीनकर कुछ बदमाश फरार हो गए। महिला समूह का एजेंट कलेक्शन लेकर आ रहा था। इसी दौरान प्लास्टिक पार्क की पहाड़ी के पीछे बाइक से आये दो अज्ञात लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित 57 हजार रुपए लेकर जा रहा था। पूरा मामला औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र का है।
महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, नंदी हाल में बैठकर किया पूजन, भक्ति में दिखे लीन
मामले की जानकारी मिलते ही SDOP समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने आसपास लगे CCTV की जांच की जिसमें लुटेरे भागते हुए देखे गए हैं। फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 2 टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। फिर भी अपराधों पर लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है। अब देखना होगा कि आरोपी कब तक पकड़े जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H