वॉक पर निकला टाइगर: सड़क किनारे मदमस्त चाल में घूमते दिखा बाघ, VIDEO देख हो जाएंगे रोमांचित


इदरीश मोहम्मद, पन्ना। देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आ रहे है। जहां सड़क किनारे बनी पटरी पर मदमस्त तरीके से वॉक करते हुए बाघ नजर आया। राहगीरों ने बाघ का काफी नजदीक से रोमांचित करने वाला वीडियो बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देपालपुर: धूमधाम से मनाया गया ब्रह्मलीन गुरुदेव जयकरण दास का जन्मोत्सव, महिलाओं ने दिए चार लाख रुपए दान

आज नेशनल हाईवे-39 पन्ना-छतरपुर मार्ग के मंडल घाटी के पास राहगीरों को सड़क किनारे बनी पटरी पर मदमस्त चाल में वॉक करते हुए बाघ दिखा। इस रोमांचित नजारे को पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। अक्सर ही यहां पर निकलने वाले राहगीरों को सड़क क्रॉस करते आसानी से बाघों के दीदार हो जाते है। क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी के चलते अब आसानी से पर्यटकों और राहगीरों को बाघों के दीदार हो रहे हैं।

BJP नेता की घटिया करतूत, तलाकशुदा महिला की तंगी का उठाया फायदा, नौकरी पर रखा, फिर कार्यालय में बनाया शारीरिक संबंध

बतादें कि वर्ष 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ विहीन हो गया था। जिसके बाद यहां पर बाघ पुनर्स्थापना योजना शुरू की गई थी और आज एक सैकड़ा के करीब बाघों की संख्या पहुंच गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *