दवाई और जांच किट खरीदी में हेरफेर का मामला: अनूपपुर पहुंची EOW की टीम, CMHO ऑफिस में खंगाल रही दस्तावेज
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) रीवा की टीम बुधवार को दवाई और कोरोना जांच किट खरीदी में हेरफेर मामले में जांच के लिए अनूपपुर पहुंची। टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मूल दस्तावेज खंगाल रही हैं। कोरोना काल में की गई खरीदी में तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर द्वारा वर्ष 2019 से 2022 के बीच खरीदे गए उपकरणों की शिकायत (EOW) से की गई थी।
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अपर कलेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही उपकरणों की सप्लाई करने वाली भोपाल निवासी 3 फर्म के 5 संचालकों के खिलाफ एफआईआर की है। जिसमें 10999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16900 रुपए में और 68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट 4156 रुपए में खरीदी गई है।
तय रेट से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी
यहां 14 उपकरणों की खरीदी मप्र पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन ने अप्रूव्ड रेट से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी। मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने की थी। EOW ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन CMHO, एडीएम के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही उपकरणों की सप्लाई करने वाली 3 फर्म के 5 संचालकों के खिलाफ FIR की है। ये सभी भोपाल निवासी हैं।
पिता बना हैवान: दो मासूम को जहर देकर पानी में फेंका, मौत, खुद भी खाया जहर
13 लोगों को बनाया गया आरोपी
इस मामले में 27 मार्च 2024 को 13 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं। जिसमे. डॉ. बीडी सोनवानी, तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अनूपपुर, रामखेलावन पटेल, तत्कालीन स्टोर कीपर, सीएमएचओ कार्यालय, महेश कुमार दीक्षित, तत्कालीन लेखापाल सीएमएचओ कार्यालय, स्वक.बीडी सिंह, तत्कालीन एडीएम अनूपपुर, डॉ.एसआर परस्ते, तत्कालीन सिविल सर्जन अनूपपुर एवं अध्यक्ष क्रय समिति जिला चिकित्सालय, अनूपपुर शामिल है।
Indore Crime: कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार
आरोपियों में बीएमओ का नाम भी शामिल
इसके अलावा डॉ. बीपी शुक्ला मेडिकल विशेषज्ञ एवं बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जैतहरी, सदस्य क्रय समिति, डॉ. डीके कोरी, निश्चेतना विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं सदस्य क्रय समिति, डॉ. मोहन सिंह, श्याम मेडिकल एवं सदस्य क्रय समिति, सुनैना तिवारी, डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट, गौतम नगर भोपाल, जितेंद्र तिवारी, डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, गौतम नगर भोपाल,अनुजा तिवारी, गौतम नगर, भोपाल, शैलेंद्र तिवारी, गौतम नगर, भोपाल, महेश बाबू शर्मा, गौतम नगर, भोपाल के नाम भी शामिल हैं।
3 फर्म ने सप्लाई किए 13 उपकरण
EOW की जांच में खुलासा हुआ कि मेसर्स सिन्को इंडिया लिमिटेड इंदौर, मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और अनुसेल्स कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से 13 प्रकार के उपकरणों की खरीदी की गई। तीनों ही फर्म के संचालक भोपाल के गौतम नगर में रहते हैं। साथ ही फर्म के संचालकों का आपस में रिश्ता पिता-पुत्र और पुत्रवधु (बहू) का है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H