केंद्रीय बजटः CM मोहन बोले- महंगाई कंट्रोल करने की भावना परिलक्षित, सिंधिया- हर क्षेत्र का रखा ध्यान, जीतू पटवारी ने कहा- 4 करोड़ रोजगार मतलब दोगुना झूठ
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय बजट 2024 पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “विकसित भारत के आधार पर जो बजट प्रस्तुत किया गया है। मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं जिनके माध्यम से महंगाई दर पर कंट्रोल करने की जो भावना है, वो परिलक्षित होती है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी एक नई पहचान कायम करेगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत के लिए पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया है। प्रधानमंत्री की सोच है कि अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में भारत निश्चित रूप से एक विकसित भारत का रूप धारन करे वो इस बजट का मुख्य अंश है। हर एक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बजट का पूर्ण रूप धारण हुआ है।”केंद्रीय बजट को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शानदार और व्यवहारिक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।
मध्य प्रदेश कमेटी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “मोदी सरकार का पुराना इतिहास बताता है कि ये 2 करोड़ रोज़गार के वादे के साथ सत्ता में आई थी। 4 करोड़ रोजगार मतलब दोगुना झूठ, डबल इंजन की। नरेंद्र मोदी की सरकार यानी डबल झूठ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m