लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई: पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, नाम ट्रांसफर के एवज में मांगे थे 10 हजार रुपये
दीपक कौरव, नरसिंहपुर: 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। मामला तेंदूखेड़ा के कचरकोना गांव का है। जहां पदस्थ पटवारी नंदकिशोर कौरव ने किसान देवेंद्र पटेल से नामांतरण संबंधी मामले में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
किसान से की थी 10 हजार रुपये की मांग
मामले की शिकायत किसान ने लोकायुक्त से की थी। 4 हजार रुपये की रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए गाडरवारा के शासकीय अस्पताल रोड पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। कोलायुक्त की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित किसान देवेंद्र पटेल से जमीन नामातंरण के नाम पर पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। बहरहाल, गाडरवारा के शासकीय सर्किट हाउस में लोकायुक्त की टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H