नकुलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना: कहा- ओबीसी और आदिवासी वर्ग खतरे में, आरक्षण छीनना चाहती है भाजपा
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है। जिले के उमरेठ तहसील के ग्राम दमुआमाल में आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी और आदिवासियों को जो आरक्षण दिया है, उसे भारतीय जनता पार्टी छीनना चाहती है। सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा, साथियों मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने जो कानून लाया, उसके कारण हमारे आदिवासी भाई बहनों की जमीन आज सुरक्षित है।
कमलनाथ की बहू के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार: कहा- छिंदवाड़ा की जनता ने 40 साल तक भरोसा किया फिर भी धोखा मिला, प्रह्लाद बोले- वादाखिलाफी कांग्रेस का चरित्र
नकुलनाथ ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के कानून से आज हमारे आदिवासी और ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिल रहा है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी वन इंडिया साइनिंग इंडिया एक भारत के झंडे के नाम पर आपसे आरक्षण छीनना चाहती है। उन्होंने कहा मैं आज आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस पार्टी के होते हुए यह आरक्षण हमारे आदिवासी ओबीसी एसटी एससी वर्ग से कभी छीना नहीं जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY