CBMO और डॉक्टर के बीच मारपीट: कुर्सी लेकर मारने के लिए दौड़ते दिखे चिकित्सक, थाने पहुंचा मामला
दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में CBMO (chief block medical officer) और डाॅक्टर के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में दोनों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र की है। मंलगवार को किसी बात को लेकर सीबीएमओ डॉ. सतेंद्र परस्ते और डॉ. अशोक गौर के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डॉ. अशोक गौर कुर्सी लेकर सीबीएमओ को मारने के लिए दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। जब कि सीबीएमओ जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। इस मामले में दोनों ने थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं अब पुलिस काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY