कमलनाथ की बहू के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार: कहा- छिंदवाड़ा की जनता ने 40 साल तक भरोसा किया फिर भी धोखा मिला, प्रह्लाद बोले- वादाखिलाफी कांग्रेस का चरित्र
कुमार इंदर, जबलपुर। पूर्व सीएमकमलनाथ की बहु प्रिया नाथ के बयान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पलटवार करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा की जनता की तारीफ करना चाहिए कि उसने 40 साल तक एक ही परिवार पर विश्वास किया लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ धोखा ही मिला। विजयवर्गीय ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोग विकास के लिए तरस रहे है।
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को मनाने में जुटे कमलनाथ: 5 विधायकों के साथ पहुंचे घर, बंद कमरे में की चर्चा
विजयवर्गीय ने कमलनाथ और उनके परिवार को नसीहत दी कि कमलनाथ और उनके परिवार को जनता का निर्णय स्वीकार करना चाहिए। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू प्रिया नाथ ने एक दिन पहले ही पाला बदलने वालों को लेकर बयान देते हुए संकट के समय कांग्रेस छोड़ने वालों को धोखेबाज कहा था।
प्रहलाद पटेल बोले- वादाखिलाफी कांग्रेस का चरित्र
वहीं कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कि वादाखिलाफी करना कांग्रेस का चरित्र रहा है। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि, भ्रम और प्रोपेगेंडा की पॉलिटिक्स करना कांग्रेस की पॉलिटिक्स रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये काम किया है उनके साथ तो ये होना ही था। पटेल ने कहा कि परिवार की राजनीति करने वालों को यह कहना शोभा नहीं देता।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY