ऐसा होता है सरकारी कामः आदिवासी अंचल में घर घर राशन पहुंचाने वाले वाहनों का 4 माह से नहीं हुआ भुगतान
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिलों में घर घर राशन पहुंचाने वाली योजना मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार में लगे वाहनों का चार महीनों से भुगतान नहीं हो पाया है। भुगतान के अभाव में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वाहन मालिकों ने भुगतान के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है।
डिंडोरी जिले के सात विकासखण्ड में 42 वाहन मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना अंतर्गत संचालित है। बेरोजगार युवाओं ने वाहनों को बैंक से कर्ज लेकर योजना में लगाया था। दिसंबर 2023 से अब तक चार महीने बीत चुके है। गांव गांव योजना को तो संचालित किया जा रहा है लेकिन वाहन का भुगतान विभाग से नहीं किया गया है। जिसके चलते वाहन चालकों को डीजल, बैंक किश्त, परिवार का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी वाहन मालिकों ने चार माह का भुगतान दिलाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने वाहन मालिकों की समस्या को ध्यान ने रखते हुए फ़ूड कमिश्नर से बात की है। 10 अप्रैल तक भुगतान दिए जाने का आश्वासन दिया है।
फ्लैट में युवक सोते रहे और हो गया ये कांडः नींद खुलने पर उड़े होश, करतूत CCTV में कैद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H