चैत्र नवरात्रि पर मैहर में इन 15 ट्रेनों का होगा ठहराव, छत्तीसगढ़ से जाने वाली गाड़ियों का नाम भी है शामिल, देखें लिस्ट


सतना। मैहर में मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर है. हर साल चैत्र नवरात्रि पर मैहर के शारदा धाम में मेला लगता है. मां शारदा के भक्तों को भारतीय रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है. पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों का मैहर में अस्थाई हाल्ट प्रदान किया जा रहा है. चैत्र नवरात्रि मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 15 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दिनांक 09.04.2024 से 23.04.2024 तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह गाड़ियां दिनांक 09 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी.

21102022trainjagran123155192
  • गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  • 19051/19052वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
  • 11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस
  • 15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
  • 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
  • 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस,
  • 22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस
  • 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,
  • 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *