दिग्विजय का BJP पर निशाना: कहा- ‘विपक्षी मुख्यमंत्री को जेल भेज दो, नेताओं पर झूठे मुकदमे बना दो, यही है मोदी मॉडल ऑफ डेमोक्रेसी’
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि विपक्ष के निर्वाचित मुख्य मंत्री को जेल भेज दो। विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे बना दो। उनके बैंक के खातों पर खर्च करने पर रोक लगा दो। और फिर भी हारने की शंका है तो VVPAT में software डाल कर EVM को manipulate कर लो। यही पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह मॉडल ऑफ़ डेमोक्रेसी है। जिसे पीएमओ इंडिया ‘Mother of Democracy’ कहते हैं।
कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को राजगढ़ लोकसभा से चुनावी मैदान में उतारा है। दिग्विजय सिंह ने चुनाव जीतने का ‘विजय’ प्लान बनाया है। दिग्विजय राजगढ़ लोकसभा में आने वाली 8 विधानसभा में पदयात्रा करेगें। यात्रा 31 मार्च को आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H