विवाद में हुई महिला की मौत: आक्रोशित परिजनों ने थाने के सामने शव रख किया चक्काजाम, जानें पूरा मामला
शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कल रात दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम किया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया, जिसे परिजन हंगामा कर रहे हैं।
मिड डे मील में गड़बड़ी: बच्चों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़, कलेक्टर ने लगाया ढाई लाख का जुर्माना
मामला खुजनेर थाना अंतर्गत बखेड़ गांव का है। जहां दो पक्षों में किसी बात को लेकर बहस बाजी हुई, फिर विवाद में मारपीट होने लगी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने आज खुजनेर में थाने के सामने शव रखकर चक्का जाम कर दिया।

फिर चर्चा में IAS नियाज खानः X पर लिखा- जब तक मौलवी-मदरसा सिस्टम चलेगा तार्किक सोच नहीं आएगी
मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि, रात में विवाद हुआ था, जिसमें महिला की हत्या कर दी गई। घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस हत्या का मामला दर्ज नहीं कर रही। वहीं हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर खुजनेर में थाने के सामने शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन लिया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m