हाइवे में महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस, आरोपी का सुराग बताने वाले को ADG देंगे 30 हजार इनाम
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के बुढार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां हाईवे में सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात शख्स महिला की हत्या कर उसे आग के हवाले कर फरार हो गया है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर बुढार पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया। जिले में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे है। एक सप्ताह के अंदर यह पांचवी घटना है।
महिला के अधजले शव के पास एक डिब्बा व माचिस भी पड़ा मिला जिससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला की हत्या कर उसे जलाकर कपड़े में लपेट कर कहीं से लाकर हाइवे में सड़क किनारे फेंक दिया हो। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह किस महिला का शव है और इसे किसने मारकर आग के हवाले किया है। शहडोल जोन के एडीजी डीसी सागर ने आरोपी का सुराग देने और घटना की जानकारी देने पर 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
बता दें कि इसके पहले जयसिंहनगर क्षेत्र में मोबाइल में गेम खेलने के विवाद को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। वहीं दूसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता युवक की लाश कुएं में मिली थी। तीसरी घटना में एक किसान की खून से लथपथ काहेत के पास शव मिला तो अब एक महिला का अधजला शव मिला है।
जिले में अपराध का बढ़ता ग्राफ देख ऐसा लगने लगा है कि जिले में अपराधी बेखौफ हो गए है। ऐसा लग रहा है कि इनमें शहडोल पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। तभी अपराधी हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे है। अच्छी बात यह भी है कि इन हो रही घटनाओं पर देर से ही सही पर पुलिस अपराधियों कों पकड़ कर उनके गुनाहों की सजा दिला रही है।
इस पूरे मामले पर शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एक महिला का शव मिला है। मामले की पड़ताल की जा रही है। ऐसा भी सकता है कि हाइवे है तो किसी ने महिला को यहां फेंक दिया हो। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H