khargone crime: उधार देने से मना किया तो चाकू से कर दिया हमला, अस्पताल में भर्ती
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। khargone crime: मध्य प्रदेश के खरगोन में वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार क्षेत्र से क्राइम की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में आज एक बदमाश ने बीच बाजार युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने युवक से उधार मांगा था लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
khargone crime: न्यू काजीपुरा निवासी मोहसिन ने बताया कि वह जमजम मार्केट में सामान लेने गया था। इसी दौरान कबीर उसके पास आया और उधार मांगने लगा। युवक ने पैसे उधार देने से मन कर दिया जिससे नाराज आरोपी ने चाकू से हमला कर मोहसिन को घायल कर दिया। मोहसिन के परिजन और दोस्त उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायल शख्स का उपचार किया जा रहा है।
मामले में खरगोन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल युवक का बयान दर्ज किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H