बाइक पर घूम रहे ‘बवंडर बाबा’: बीड़ी बंडल से अगरबत्ती के पैकेट तक देवी-देवताओं के चित्र हटाने की मांग, सनातन के लिए छोड़ी टैक्सी ड्राइवर की नौकरी, अब लोगों को कर रहे जागरूक


देव चौहान, भोजपुर। मध्य प्रदेश के रहने वाले एक शख्स बाइक पर घूम-घूमकर बीड़ी के बंडल से लेकर अगरबत्ती पैकेट में देवी-देवताओं के चित्र हटाने की मांग कर रहे हैं। ये ‘बवंडर बाबा’ के नाम से मशहूर हैं। इस मुद्दे को लेकर वे अब तक 25 राज्यों से गुजर चुके हैं। 

हाथरस सत्संग हादसे में ग्वालियर की महिला की मौत: MP की 3 महिलाएं सकुशल, CM मोहन ने दी श्रद्धांजलि

दरअसल बवंडर बाबा माचिस, हवन सामग्री के पैकेट, अगरबत्ती, धूपबत्ती, कपूर, बीड़ी के बंडल के पैकेट पर देवी-देवताओं के जो चित्र होते हैं, उनको छापने पर रोक लगाने को लेकर यह यात्रा कर रहे है। उनका कहना है कि इनका उपयोग होने के बाद इन्हें डस्टबिन में डाल दिया जाता है, जिससे सनातन धर्म का अपमान हो रहा है। बवंडर बाबा घूम-घूमकर जनता से अपील कर रहे हैं कि कोई भी इस तरह की चीजें न खरीदें, जिसमें हमारे देवी देवताओं का चित्र हो।

इंदौर के रहने वाले बाबा ने ड्राइवर की नौकरी छोड़ लिया संकल्प

बवंडर बाबा इंदौर के महू नाका के पास के रहने वाले हैं। बवंडर बाबा बनने से पहले इनका नाम विनोद यादव था। इन्होने 22 सालों तक टैक्सी ड्राइवर का काम किया। यह मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं।

MP Budget 2024: 6 शहरों में चलेगी 552 E Bus, गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली, गेहूं पर 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान, पढ़ें मोहन सरकार के बजट की बड़ी बातें

हनुमानगढ़ी से शुरू की थी यात्रा

बवंडर बाबा ने 21 फरवरी 2021 से यह यात्रा सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी से शुरू की थी। उन्होंने सनातन के लिए जूते चप्पल का त्याग कर दिया है। साथ ही बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना भी छोड़ दिया है। उनका कहना है कि अब यह शरीर के साथ ही जाएंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *