बीजेपी में शामिल हुए नेता को गद्दार कहने पर CM मोहन का पलटवार: महाभारत के शिशुपाल से की Congress की तुलना, कहा- सुदर्शन चक्र चला कर जनता देगी जवाब
निशांत राजपूत, सिवनी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सिवनी के घंसौर पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं को कांग्रेस द्वारा गद्दार बिकाऊ कहने पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। सीएम ने कांग्रेस की तुलना शिशुपाल से कर दी।
मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा भगवान कृष्ण के समय शिशुपाल का जो हाल हुआ था, वहीं हाल कांग्रेस का होगा। जनता सुदर्शन चक्र चला कर कांग्रेस को इस बात का जवाब देगी।
कांग्रेस नेताओं पर बोला हमला
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने एकदिवसीय दौरे पर सिवनी जिले के घंसौर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए बीजेपी के प्रत्याशी फगन सिंह कुलस्ते के पक्ष में वोट मांगे। भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं को कांग्रेस द्वारा गद्दार बिकाऊ कहने पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की शिशुपाल से तुलना कर दी। सीएम ने कहा कि चुनाव में जनता कांग्रेस को जवाब देगी।
पूर्व विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी…
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में राजनीती चरम पर है। लगातार कांग्रेस नेताओं का एक-एक कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर छिंदवाड़ा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने कांग्रेस से अमरवाड़ा के पूर्व विधायक कमलेश शाह को गद्दार कह दिया था। उन्होंने कहा था कि आपके पूर्व विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H