CM Sir, सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य कीजिए, आधी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी


माननीय मुख्यमंत्री जी, ज्यादातर शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों में आम जनता की शिकायत होती है कि शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी सीट पर उपलब्ध नहीं है। ड्यूटी के समय में शासकीय कर्मचारी, अधिकारी ऑफिस के आसपास चाय अड्डा पर होते हैं या अनुपस्थित रहते हैं। कुछ शासकीय कर्मचारी जानबूझकर अपनी सीट छोड़कर आफिस के इधर-उधर बैठे रहते हैं और आम जनता को भ्रामक जवाब देते हैं, कहते हैं कि साहब जिले में मीटिंग में गए हैं या साहब वी  सी में व्यस्त हैं या साहब खाना खाने गए हैं, और जैसे ही कोई परिचित व्यक्ति होता है तुरंत सीट पर आ जाते हैं।  

यूनिफॉर्म के कारण सिविल सोसाइटी का कंट्रोल रहता है

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के कार्यकाल के दौरान सिविल शासकीय कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म फिक्स की गई थी। उसका फायदा यह था कि जब शासकीय कर्मचारी अपनी सीट से अलग किसी चाय पान दुकान या इधर-उधर घूमते थे तो आम जनता में खड़े जागरूक लोग भी उनसे पूछ लेते थे कि लंच टाइम होने के बाद भी आप बाहर घूम रहे हैं और शासकीय कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित हो जाती थी।

नियमित कर्मचारियों को कोई परेशानी नहीं होगी

ऐसी कई समस्याओं से निरंतर आम जन परेशान होता है। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि शासकीय नौकरी के लिए इतनी मेहनत जुनून रखने वाले इन कर्मचारियों , स्कूल के शिक्षकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारी सहित सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड तय किया जावे, जिससे सरकारी ऑफिस के आसपास शासकीय कर्मचारी का पहचान आम जनता सुनिश्चित कर पावे। समय पर ऑफिस में आकर ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ऐसा नियम लागू करने से कोई परेशानी नहीं होगी। लेखक✍️ एडवोकेट महेश लड्ढा, धामनोद जिला धार 

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- [email protected] 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में KhulaKhat पर क्लिक करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *