BJP में शामिल होने वाले कमलेश शाह पर नकुलनाथ ने कसा तंज, जनता से कहा- आपके पूर्व विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी, देखें Video
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में राजनीती चरम पर है। लगातार कांग्रेस नेताओं का एक-एक कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने कांग्रेस से अमरवाड़ा के पूर्व विधायक कमलेश शाह पर तंज कसा और उन्हें गद्दार कहा। उन्होंने जनता से कहा कि आपके पूर्व विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी।
दरअसल सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा के तामिया में छिंदी क्षेत्र में ग्राम कुम्हाडी पहुंचे थे जहां आयोजित जनसभा को वह संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मेरे साथ सिर्फ एक दौरे पर थे और मुझे ख़ुशी है कि सिर्फ एक ही दौरे पर थे। आदिवासी हमेशा भोले वाले होते हैं और वह गद्दार नहीं होते, बिकाऊ नहीं होते। लेकिन आपके पूर्व विधायक, पूर्व इसलिए क्योंकि कुछ दिनों बाद में पूर्व ही होंगे, गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी। क्या आप लोग ऐसे आदमी का साथ देंगे।
हाल ही में बीजेपी में हुए हैं शामिल
बता दें कि हाल ही में अमरवाड़ा से कांग्रेस के विधायक रहे कमलेश शाह ने मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता वहां मौजूद थे। इसके कुछ देर बाद उन्होंने अपने विधायक पर से इस्तीफा भी दे दिया था।
महिलाओं संग झूमी नकुल नाथ की पत्नी
सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ आज रंग पंचमी पर आयोजित महिलाओं के कार्यक्रम में शामिल हुई जहां वह महिलाओं के साथ खूब झूमी। उन्होंने महिलाओं के साथ रंग पंचमी का त्यौहार मनाया और रंग गुलाल खेलकर डांस किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H