CTET – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन के लिए लास्ट चांस
CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET JULY 2024 (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST; केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के लिए पब्लिक नोटिस एवं इनफॉरमेशन बुलिटिन जारी किया जा चुका है। सीटेट एग्जाम जुलाई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 2 अप्रैल 2024 है। यानी उम्मीदवारों के पास में अब केवल आखिरी मौका है। तत्काल आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में लग जाएं क्योंकि सीटेट एग्जाम जुलाई 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा।
Central Teacher Eligibility Test 2024 IMPORTANT DATES
The Central Board of Secondary Education (CBSE) की ओर से बताया गया है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 07 JULY 2024 को भारत के 136 शहरों में 20 भाषाओं में किया जाएगा। सीटेट परीक्षा का यह 19 व संस्करण होगा। परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषाओं, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहरों और महत्वपूर्ण तिथियों के विवरण के साथ विस्तृत सूचना बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है।
- ऑनलाइन आवेदन दिनांक- 07 MARCH 2024 से प्रारंभ
- ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट- 02 APRIL 2024 रात 11:59 बजे तक है।
- परीक्षा की डेट-07 JULY 2024
CTET EXAM से क्या फायदा होगा
भारत सरकार के सभी स्कूलों एवं प्रधानमंत्री की विशेष योजना के तहत आगामी शिक्षा सत्र में प्रारंभ होने वाले केंद्रीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा JULY 2024 की घोषणा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति जैसी केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्थाओं के लिए सीटेट पात्रता परीक्षा आवश्यक है।