कृषि मंत्री शिवराज से मिले CM मोहन: कोदो-कुटकी की MSP 4290 रुपए हुई तय, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा 


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस मुलाकात में सीएम ने कोदो-कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर खरीदी कराने की मांग की। शिवराज ने तत्काल अफसरों के साथ बैठक की, और 4290 रुपए एमएसपी पर कोदो-कुटकी खरीदने का ऐलान किया।

वहीं शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा- आज मैं मप्र की तरफ से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके ऑफिस आया था। हमारे विषय थे जिनपर कुछ निर्णय भी हुए। श्री अन्न की हमारे राज्य की फसल कोदो कुटकी एमएसपी में छूट गई थी। रागी उसकी बराबरी की फसल है उसके बराबर एमएसपी में लाने का सुझाव दिया है।

मोहन कर्मठ मुख्यमंत्री- शिवराज   

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कर्मठ मुख्यमंत्री मोहन जी मप्र के कई विषयों को लेकर आए। आज मैंने सारे अधिकारियों को बुलाकर तत्काल चर्चा की, जैसा उन्होंने बताया प्रधानमंत्री जी श्री अन्न को प्रोत्साहित करने का आह्वान है मोटे अनाज के फायदे हम सब जानते हैं। मध्यप्रदेश में कोदो-कुटकी ये मोटे अनाज के रूप में विशेषकर आदिवासी क्षेत्र में होता है। अभी तक मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर कोई खरीद, कोदो-कुटकी की नहीं होती थी अब हमने 4 हजार 290 रुपए जो रागी का समर्थन मूल्य है उसी पर कोदो-कुटकी की खरीदी करने का फैसला किया है। ताकि श्री अन्न को हम बढ़ावा दे सकें और आदिवासी भाई-बहनों को उचित दाम मिल सके।
मूंग की खरीदी की अनुमति अभी भारत सरकार ने मध्यप्रदेश को दी है, समर मूंग काफी होता है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि, मूंग भारी मात्रा में उत्पादित हुआ है तो उस विषय को भी हम गंभीरता से देख रहे हैं।

शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश ने एक काम बहुत अच्छा किया है, मोहन जी उस काम को बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि, पर ड्रॉप मोर क्रॉप तो मध्यप्रदेश केनाल क्रिएशन छोड़कर प्रेशराइज पाइप वाली प्रणाली अपनाई है जो देश में एक उदाहरण है।  लेकिन वहां हम क्या करते हैं कि, ढाई एकड़ के चक के सामने एक आउटलेट देते हैं अब उसमें ड्रिप और स्प्रिंकल का सिस्टम अगर किसान लगा लें तो उसे बहुत फायदा होगा और वह ज्यादा से ज्यादा सिंचाई कर पाएगा। एक छिंदवाड़ा जिला छूट गया था, पीएम जनमन योजना में वहां भारिया नाम की एक जनजाति रहती है, तो उसके बारे में भी चर्चा हुई तो जनमन योजना में उन्हें भी जोड़ने का काम करेंगे।

कृषि मंत्री ने कहा कि कुछ और महत्वपूर्ण विषय मुख्यमंत्री जी ने यहां विभाग के सामने रखे हैं। मध्यप्रदेश और देश के विकास के लिए हम लोग कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री जी ने जो भी विषय रखें है उन्हें बहुत गंभीरता से लिया है और तत्काल हमने फैसले किए हैं। कई फैसले ऐसे हैं जिन पर नीतिगत विचार करेंगे। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए मध्यप्रदेश विकसित बनें तो कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय मध्यप्रदेश को पूरा सहयोग करेगा।

अमित शाह, गिरिराज सिंह और पबित्रा मार्गेरिटा से भी CM ने की मुलाकात  

सीएम मोहन ने संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के शुभारंभ में एमपी आने के लिए न्योता दिया। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और कपड़ा राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा से उद्योग भवन में भेंट की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *