नदी में बहा बाघ का शव: कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर, SDERF को दी सूचना
पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में बंजर नदी में बाघ का शव बहते हुए देखा गया है। जिसके बाद कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर है। घटना मुक्की क्षेत्र की बताई जा रही है।
घटना के बाद शव को बरामद करने के लिए बंजर नदी के घाटों के पास कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम मौजूद है। SDERF की टीम को सूचना दे दी गई है। आशंका है कि मंगलवार तक शव बरामद कर लिया जाएगा।
हालांकि बाघ की नदी में बहने से मृत्यु हुई है या फिर इसके पीछे शिकार या अन्य कोई वजह है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस घटना के बाद कान्हा टाइगर रिजर्व के अफसरों में हड़कंप है। शव को बरामद कर पीएम के बाद ही मौत की पुष्टि हो सकेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H