खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना और झांसी से शिर्डी, मुंबई और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन


मध्य प्रदेश के उन रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है जो खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना और झांसी रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ अथवा गोरखपुर और महाराष्ट्र में शिर्डी अथवा मुंबई की ओर यात्रा करना चाहते हैं। गाड़ी संख्या 05325/05326 -गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस- गोरखपुर के मध्य 17.06.2024 से 30.06.2024 तक दोनों दिशाओं में 06-06 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 

05325 गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

यह विशेष गाड़ी दिनांक  17.06.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन  12.30 बजे बीना , 15.05 बजे भोपाल , 16.50 बजे इटारसी पहुँच कर मार्ग के अन्य  स्टेशनों से होते हुए , तीसरे दिन  07.25 बजे लोकमान्यतिलक टर्मिनस स्टेशन पहुचेगी।

05326 -लोकमान्यतिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

यह विशेष गाड़ी दिनांक 19.06.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार  को लोकमान्यतिलक टर्मिनस से 10.25 बजे प्रस्थान कर  22.45 बजे इटारसी, दूसरे दिन 01.10 बजे भोपाल , 03.10 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुचेगी। 

कोच कम्पोजीशनः- 18 डिब्बों वाली इस गाड़ी में 02 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य(जनरल) श्रेणी, एवं 02 एस.एल.आर.डी. के डिब्बें रहेंगे।

हाल्टः- यह गाड़ियॉं दोनों दिशाओं में थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकेगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *