भीषण सड़क हादसा: ट्रक और पिकअप में हुई जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसागौर पुलिस चौकी अंतर्गत पीली बिल्डिंग के पासहुआ। जहां ट्रक और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें पिकअप में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
READ MORE: झाड़-फूंक के बहाने 16 साल की किशोरी से रेप: पाखंडी ने ताबीज देने बुलाया, फिर खेत में बनी मड़ैया में किया घिनौना काम
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन तिलवारा से बरेला जा रही थी। तभी गौर पुलिस चौकी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वाहन से बाहर निकालर अस्पताल भिजवाया वहीं आगे मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H