युवक का जेंडर चेंज करवाकर किया रेप: आरोपी शुभम यादव के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित  


इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम निवासी एक युवक के खिलाफ जेडर चेंज करने के मामले में भोपाल के गांधी नगर थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद शून्य पर FIR दर्ज करने के बाद मामला नर्मदापुरम कोतवाली पुलिस को भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन कर दिया है, वहीं जल्द उसकी गिरफ्तारी का दावा भी पुलिस की तफर से किया गया है। पीड़ित ने भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से भी न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद गांधीनगर थाने में  जीरो पर कार्रवाई कर केस डायरी को नर्मदापुरम भेजा गया था।  

READ MORE: लगता है साहब बिना पिये काम नहीं करते? शराब के नशे में धुत काम करता दिखा पटवारी, VIDEO VIRAL

इस मामले में नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि कल शाम को गांधी नगर थाना भोपाल से शून्य पर एक एफआरआई कोतवाली थाने को प्राप्त हुई है। उसमें लिखा है कि नर्मदापुरम निवासी आरोपी शुभम यादव ने पीड़ित का जेंडर चेंज कराया है,और उसके साथ गलत काम भी किया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित के मेडिकल रिपोर्ट के लिए गांधी नगर थाने से संपर्क किया गया है। 

READ MORE: प्यार के नाम पर मिला धोखा: सर्जरी करवाकर लड़के से बना लड़की, समलैंगिक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर बनाया शारीरिक संबंध, अब शादी से किया इनकार

एसडीओपी ने कहा कि जेंडर चेंज की बातों पर पीड़ित का मेडिकल कराया जाएगा। इसके अलावा आरोपी को हिरासद में लेने के लिये दो टीम बनाई गई है। जो आरोपी की तलाश नर्मदापुरम सहित अन्य क्षेत्रों में कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 

पार्टनर पर रेप और  ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज  

जानकारी के मुताबिक, यह मामला भोपाल के गांधी नगर थाना इलाके का है। जहां एक ट्रांसवुमेन ने अपने पार्टनर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है। गांधीनगर थाना पुलिस ने बताया कि भोपाल के रहने वाले समलैंगिक युवक (पीड़ित) की बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है, जहां वो अक्सर जाता रहता था। इसी दौरान उसकी पहचान बहन की ससुराल के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से हो गई। दोनों युवकों में पहले दोस्ती हुई और फिर बाद में अफेयर हो गया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

18 लाख रुपए खर्च करके करवाया जेंडर चेंज

दोनों के बीच तय हुआ कि भोपाल में रहने वाला युवक जेंडर चेंज करवाकर लड़की बनेगा, जिसके बाद वे शादी कर लेंगे। इसके बाद ट्रीटमेंट के तहत पीड़ित ने हार्मोनल चेंज के लिए पहले दवाई लेना शुरू की। फिर इंदौर के एक अस्पताल में 18 लाख रुपए खर्च करके जेंडर चेंज करवाकर युवक लड़की बन गया। जब जेंडर चेंज हो गया तो भी दोनों रिलेशन में रहे। हालांकि बाद में युवक पार्टनर शादी से मुकर गया। पीड़ित ने जब दबाव बनाया तो उसके पार्टनर ने धमकी दी कि वो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर देगा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *