सांसद की अनोखी पहल: सरकारी स्कूल में बेटी का एडमिशन कर बनी मिसाल, जमकर हो रही तारीफ
भोपाल। आज जहां किसी पार्टी में छोटा सा पद मिलते ही नेता अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में जुट जाते हैं। अच्छी शिक्षा के लिए उन्हें महंगे-महंगे स्कूलों में पढ़ाते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश की एक सांसद ने अपनी बेटी का सरकारी स्कूल में एडमिशन कर अनोखी मिसाल पेश की है। जिसके बाद उनके फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है।
दरअसल, शहडोल से भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने बेटी गिरीश नंदिनी सिंह का अनूपपुर जिले के राजेंद्र गांव के शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय में एडमिशन कराया है।
बेटियों को स्कूल भेजने किया प्रेरित
विद्यालय में दाखिले के दौरान बेटी के साथ बैठे हुए छात्राओं से उन्होंने बात करते हुए उन्होंने शैक्षणिक जानकारी ली। साथ ही दाखिले के लिए आए हुए बच्चों के परिजनों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजें। माता-पिता और परिवार के सदस्य उनके सपनों को पूरा करने में उनकी सहायता करें। बेटियां वह सब कुछ कर सकती हैं जो बेटे कर सकते हैं, इसलिए उन्हें जरूर शिक्षित बनाएं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H