MPPSC EXAM – इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, सहायक संचालक एवं सहायक अध्यापक उम्मीदवारों के लिए सूचना


Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024, सहायक प्राध्यापक (वेद) परीक्षा 2025 एवं सहायक संचालक परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

MP State Engineering Services Exam 2024

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के द्वारा जारी सूचना पत्र में बताया गया है कि मध्य प्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 के पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2025 को दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन इंदौर में होगा। पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन पद्धति से किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में सहायक यंत्र के पदों की पूर्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र दिनांक 13 अगस्त को जारी किए जाएंगे।

MP Assistant Director Exam 2024 Culture Department

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी सूचना पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक के पद की पूर्ति हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 अगस्त रविवार को किया जाएगा। परीक्षा इंदौर में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन पद्धति के अनुसार होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र दिनांक 13 अगस्त को जारी किए जाएंगे। 

MP Assistant Professor Veda Exam 2025 

लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए गए सूचना पत्र के अनुसार सहायक प्राध्यापक वेद परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई को दिया जाएगा। परीक्षा इंदौर में सुबह 10 से 11 और एक से चार बजे, दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र दिनांक 18 जुलाई को जारी किए जाएंगे। 






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *