सरपंच हत्याकांड: 10वां आरोपी गिरफ्तार, 2 साल पहले सरेराह गोलियों से भूनकर उतारा था मौत के घाट
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Sarpanch Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए सनसनीखेज बनहेरी सरपंच हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे हत्याकांड के आरोपी भारत रावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर SP ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
आरोपी भारत रावत लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।इस बीच पुलिस को मुखबिर से आरोपी की लोकेशन मिली,जिसके बाद आरोपी भारत रावत की पड़ाव थाना पुलिस ने अमरोल गांव के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया,
अब तक 9 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
आपको बता दें कि अक्टूबर 2023 में पड़ाव स्थित कांति नगर में बड़ी वारदात हुई थी। जहां सरपंच विक्रम रावत की गोलियों से बुनकर सरेराह हत्या कर दी गई थी। मामले में अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। ऐसे में अब पुलिस आरोपी भारत की पुलिस रिमांड लेकर हत्याकांड में पूछताछ कर सकेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H