सांप के डसने पर घबराएं नहीं: घबराहट में तेजी से फैलता है जहर, स्वास्थ्य विभाग ने बारिश के मौसम में दी सावधानी बरतने की सलाह


अजय नीमा, उज्जैन। बारिश का मौसम शुरू होते ही सांप के काटने की घटनाएं भी बढ़ने लगती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की एडवायजरी जारी की है। विभाग ने साफ कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को सांप डस लें तो सबसे पहले घबराएं नहीं, बल्कि शांत रहें, क्योंकि घबराहट और दौड़ने-भागने से ज़हर तेजी से शरीर में फैलता है, जिससे जान का खतरा बढ़ जाता है।

डॉक्टर से करें संपर्क

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यदि किसी को सांप काट ले तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं और जिस स्थान पर सांप ने काटा है, उस हिस्से को अधिक हिलाएं-डुलाएं नहीं। साथ ही ज़हरीले असर को रोकने के लिए घरेलू उपाय करने से बचें और झाड़-फूंक और ओझा-तांत्रिक पर भरोसा न करें।

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में निकल रहे सांप तो मारे नहीं, सर्प विशेषज्ञ को बुलाएं, इन फोन नंबरों पर करें कॉल

बचाव के लिए रखें ये सावधानियां

  • बारिश के मौसम में मजबूत जूते, मोज़े और लंबी पतलून पहनें।
  • रात के समय टॉर्च लेकर चलें, विशेष रूप से बाहर जाते वक्त।
  • बिस्तर पर सोने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच कर लें।
  • घर-आंगन में घास व झाड़ियों की नियमित सफाई करें।
  • सांप के रंग या आकार को पहचानने की कोशिश करें, ताकि इलाज में मदद मिल सके।

ये भी पढ़ें: पत्ता गोभी खाने वाले सावधान! यहां सब्जी में निकला जहरीला सांप जैसा कीड़ा, डॉक्टर ने किया अलर्ट 

सांप डसने पर क्या करें

  • पीड़ित को शांत रखें, घाव को खुला और स्थिर रखें।
  • घाव को न चूसें और न ही काटें।
  • शराब या किसी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल न करें।
  • बिना देरी के निःशुल्क 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल करें।

सीएमएचओ डॉक्टर अशोक कुमार पटेल ने कहा कि बारिश के मौसम में सांप जैसे जीव-जंतु अपने बिलों से निकलकर अक्सर इंसानों की बस्तियों में आ जाते हैं। ऐसे में सतर्कता ही सुरक्षा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *