MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में लिए अहम फैसले, हेमंत खंडेलवाल ही होंगे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष, कल होगी औपचारिक घोषणा, दोबारा होगी NEET UG की परीक्षा, देहदान करने वालों का होगा सम्मान, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 01 जुलाई क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोहन कैबिनेट का फैसला
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. जिनमें मुख्यमंत्री ग्राम वृंदावन गांव योजना, युवाओं को लैपटॉप वितरण, छात्राओं को साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का आरंभ समेत कई निर्णय लिए गए है. पढ़ें पूरी खबर
हेमंत खंडेलवाल ही होंगे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश की कमान मिली है। वह प्रदेश के 28वें अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही बता दिया था कि हेमंत खंडेलवाल को ही एमपी बीजेपी का नया मुखिया चुना जाएगा। उनका सिंगल नामांकन हुआ है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है। पढ़ें पूरी खबर
1000 करोड़ की घूसखोरी मामले में मंत्री उइके का बयान
मध्य प्रदेश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत केंद्रीय धन में भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपनी ही मंत्री संपतिया उइके के खिलाफ जांच के आदेश दिए है। मंत्री पर 1000 करोड़ रुपए के कथित कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसमें मंत्री और एक कार्यकारी अभियंता पर लगे आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल ओपन स्कूल में कुल 32 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। छात्र एमपी ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते है। पढ़ें पूरी खबर
दोबारा होगी NEET UG की परीक्षा
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के इंदौर खंड़पीठ ने एनईईटी यूजी (NEET UG) की परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को याचिका दायरकर्ता अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराने को कहा है। इस फैसले के बाद 100 से अधिक विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर
नदी में डूबने से मामा-भांजा की मौत
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। क्वांरी नदी में नहाते समय डूबने से दो नाबालिगों के मौत हो गई है। दोनों मृतकों की उम्र 15-16 साल और रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे। दोनों के शव पांच घंटे के बाद नदी से बाहर निकाला जा सका। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर धमकी मिली है। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के बैकयार्ड में बारूद रखे होने की धमकी भरा मेल मिला। जिसके बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विमानतल की छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर
देहदान करने वालों का होगा सम्मान
मध्य प्रदेश में अपनी जान देकर दूसरों का जीवन बचाने वालों का स्वतंत्रता दिवस को सम्मान किया जाएगा। अंग दान करने वाले 15 अगस्त और 26 जनवरी को सम्मानित होंगे। इसे लेकर GAD ने आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर में पुलिस टीम पर हमला
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फर्जी गोलीकांड के आरोपी को अस्पताल से गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. आरोपी के भाई और रिश्तेदारों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर आरोपी छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया. इतनी ही नहीं थाना प्रभारी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और अन्य पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. हालांकि, बदमाश आरोपी को छुड़ाकर ले जाने में नाकामयाब रहे. पढ़ें पूरी खबर
अपनी जमीन बचाने ‘लड्डू गोपाल’ पहुंचे कलेक्ट्रेट
आज तक अपने लोगों को अपनी समस्या लेकर भगवान के पास जाते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी भगवान को प्रशासन के पास जाते देखा है? नहीं न… लेकिन मध्य प्रदेश के धार में ऐसा मामला सामने आया है जहां ‘लड्डू गोपाल’ को अपनी जमीन बचाने के लिए कलेक्ट्रेट जाना पड़ा। वह भीगते हुए अधिकारी का इंतजार करते रहे। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H