BHOPAL NEWS – मुख्यमंत्री ने 7 इंजीनियरों को सस्पेंड किया, रिटायर्ड के खिलाफ DE, ऐशबाग ROB का मामला


मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐशबाग Road Over Bridge (ROB) निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही को लेकर सख्त कार्रवाई की है। Chief Minister Mohan Yadav ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए थे, और अब जाँच रिपोर्ट के आधार पर Public Works Department (PWD) के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें दो Chief Engineers (CE) सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक सेवानिवृत्त Superintending Engineer (SE) के खिलाफ विभागीय जाँच शुरू की जाएगी। 

कंस्ट्रक्शन एजेंसी और डिजाइन कंसलटेंट ब्लैक लिस्ट

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐशबाग ROB project में त्रुटिपूर्ण design प्रस्तुत करने के कारण construction agency और design consultant दोनों को blacklisted कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और infrastructure quality से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सुधार के लिए कमेटी गठित

Mohan Yadav ने ऐशबाग ROB में आवश्यक सुधार के लिए एक विशेष कमेटी गठित की है। इस कमेटी की निगरानी में structural corrections किए जाएंगे, और सुधार कार्य पूर्ण होने के बाद ही ROB inauguration किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि public safety और infrastructure development उनकी सरकार की प्राथमिकता है। 

ऐशबाग ROB मामला क्या है 

भोपाल शहर के ऐशबाग रेल लाइन को क्रॉस करने के लिए बनाए गए ओवरब्रिज के टॉप कॉर्नर को 90 डिग्री का अजीबोगरीब मोड़ दे दिया गया। इसी मोड़ के चलते ये ब्रिज भोपाल ही नहीं, बल्कि देश-विदेश तक सुर्खियों में आ गया था।


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *