Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of madhya pradesh India


मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खिवनी अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बारिश के मौसम में अतिक्रमण के नाम पर 50 से अधिक आदिवासी परिवारों के कच्चे मकान तोड़ने की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना होने का आदेश दिया है और अन्याय करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

देवास के खिवनी अभ्यारण्य में वन विभाग वालों ने क्या किया था

देवास जिले के खिवनी अभ्यारण्य में वन विभाग ने 23 जून को आदिवासियों के 50 से अधिक कच्चे मकानों को अतिक्रमण बताकर जेसीबी से तोड़ दिया था। बारिश के दौरान की गई इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 27 जून को खातेगांव में आदिवासी नेता रामदेव काकोड़िया और कांग्रेस नेता राहुल इनानिया की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें 10 से अधिक जिलों के 5 हजार आदिवासी शामिल हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया भी आंदोलन में शामिल हुए थे।

सभी पीड़ितों को पक्के घर बना कर दिए जाएंगे

एडीएम बिहारी सिंह ने प्रभावित लोगों को राहत का आश्वासन दिया है। उन्होंने टीन शेड, सड़क-पुलिया निर्माण, मुआवजा और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की घोषणा की है। कार्रवाई में शामिल वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है। 

वर्षाकाल में लोगों को परेशान करने वाली कार्रवाई नहीं करें: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देवास के खिवनी अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग के अमले द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह को खिवनी पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वन विभाग को भी निर्देश दिए गए है कि ऐसी कोई कार्यवाही नहीं करें, जिससे वर्षाकाल में लोगों को परेशानी हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से जारी संदेश में सरकार की स्थिति को स्पष्ट किया।


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *