Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of madhya pradesh India


मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के नर्मदानगर थाना क्षेत्र में स्थित पुनासा के आईटीआई कॉलेज (ITI College) में 24 वर्षीय महिला अतिथि शिक्षक प्रिया यादव (Priya Yadav) की फांसी पर लटकने से मौत हो गई। प्रिया यादव रीवा की रहने वाली थी। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब प्रिया का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। इस दौरान उनका प्रेमी और कॉलेज का सेकेंड ईयर स्टूडेंट सपन यादव (Sapan Yadav) भी कमरे में मौजूद था। सपन ने ही शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया।

Suicide due to Love Affair

पुलिस पूछताछ में सपन यादव ने बताया कि वह और प्रिया पिछले एक साल से रिलेशनशिप (Relationship) में थे। दोनों एक ही जाति से थे, और उनके परिवारों को इस रिश्ते की जानकारी थी। गुरुवार को प्रिया के बुलाने पर सपन पुनासा आया और उनके कमरे में रुका। शुक्रवार सुबह प्रिया ने सपन से शादी (Marriage) की बात की, जिस पर सपन ने कहा कि वह पहले अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है और कोई काम-धंधा शुरू करने के बाद ही शादी करेगा। इस बात से नाराज होकर प्रिया ने अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया और दूसरे कमरे में चली गई। करीब 15 मिनट बाद जब वह बाहर नहीं आई, तो सपन ने कमरे में जाकर देखा कि प्रिया फंदे पर लटकी हुई थी।

Police Investigation

पुनासा चौकी प्रभारी राजेंद्र सय्यदे ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। प्रिया के रीवा निवासी परिजनों को सूचना दे दी गई है, और उनके खंडवा पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमॉर्टम (Postmortem) पूरा हो चुका है। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग (Love Affair) से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों की पुष्टि होगी।

प्रिया की बहन ने बताया: बर्थडे सेलिब्रेशन में मिला था सपन

प्रिया की बहन प्रियंका ने बताया कि 18 जून को प्रिया का जन्मदिन (Birthday Celebration) था, जिसके लिए वह रीवा से पुनासा आई थी। इस दौरान सपन भी सेलिब्रेशन में मौजूद था। प्रियंका ने पूछने पर प्रिया ने बताया कि सपन उनके समाज का है और कॉलेज में पढ़ता है। प्रिया ने यह भी कहा कि वह सपन से शादी करना चाहती है। प्रियंका के मुताबिक, उन्हें 8 दिन पहले ही सपन और प्रिया के रिश्ते की जानकारी मिली थी, जबकि बाकी परिवार को इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। प्रिया के भाई राजीव ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना उनकी बहन ने फोन पर दी, और एक अन्य व्यक्ति ने कॉन्फ्रेंस कॉल में खुद को आईटीआई टीचर बताया।

आईटीआई कॉलेज और प्रिया की जॉइनिंग

आईटीआई कॉलेज नर्मदानगर के प्राचार्य हरिओम यादव ने बताया कि प्रिया ने 2024 में गेस्ट टीचर (Guest Teacher) के रूप में जॉइन किया था। सपन यादव ने भी उसी साल मैकेनिकल ब्रांच (Mechanical Branch) में दाखिला लिया था। प्रिया कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर पुनासा में रहती थीं, और उनकी निजी जिंदगी के बारे में कॉलेज को ज्यादा जानकारी नहीं थी। प्रिया के परिवार में मां, तीन भाई और एक बहन हैं। उनके पिता का निधन तीन साल पहले हो चुका है।

बॉयफ्रेंड पुलिस हिरासत में

पुलिस ने सपन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रिया के परिजनों के खंडवा पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या (Suicide Case) के सही कारणों का पता लगाया जा सके।


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *