राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में बताई हमले की वजह
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) पर पत्थरबाजी (stone pelting) की वारदात को अंजाम देने के मामले में रेल सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। RPF ने राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने इस घटना को अंजाम देने की वजह का खुलासा किया है।
अंबेडकर प्रतिमा स्थापना विवाद: प्रदर्शन की तैयारी कर रहे लोग हुए नजरबंद, पुलिस ने लिया हिरासत में
दरअसल, 20 जून को बेंगलुरु-निजामुद्दीन जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (22691) पर पत्थरबाजी हुई थी। इस हमले में बी-4 कोच की बर्थ संख्या 41 की खिड़की का कांच टूट गया था। जिसके बाद रेलवे पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी निशांत नागेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि नशे की हालत में ट्रेन पर पत्थर फेंका था।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। जिसकी वजह से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे चिंतित है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H