इंदौर-देवास हाइवे पर लगा लंबा जाम: कई घंटों तक फंसी सैकड़ों गाड़ियां, 3 लोगों की मौत
हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर-देवास हाइवे पर जाम की समस्या लगातार बनी हुई है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान खोजने का प्रयास किया है.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि दो महीने तक यातायात पुलिस चालान नहीं करेगी और बाईपास का डायवर्सन किया जाएगा. ताकि ट्रैफिक की समस्या को कम किया जा सके. बड़े वाहनों को देवास से आने वाले मार्गों पर डायवर्ट किया गया है. वहीं इंदौर से देवास की ओर जाने वाले वाहनों को भी दिशा-निर्देशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- सरकारी आश्रय स्थल बना वसूली का अड्डा: बाहर से आए छात्रों ने किया जमकर हंगामा, मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि यह स्थिति मुख्य रूप से उज्जैन-इंदौर फोरलेन के काम के चलते बनी है. जो ट्रैफिक में बाधा डाल रहा है. जाम के कारण कमल पांचाल, बलराम पटेल और गारी पिपल्या की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- बारिश बनी आफतः रीवा-शहडोल और ब्यौहारी-सीधी मुख्य मार्ग सड़क पर दरार, आवागमन में हो रही परेशानी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H